Academics Adminstration
प्रो. नारायणन डी कुरुर संकायाध्यक्ष, शैक्षिक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली फोन.:+91-11-2659 1708(का.), ई-मेल:deanacad[at]admin.iitd.ac.in |
प्रो. एस. चटर्जी सह संकायाध्यक्ष, पाठ्यचर्या भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली फोन.:+91-11-2659 1708(का.) ई-मेल:adcur[at]admin.iitd.ac.in |
प्रो. सी. टी. धन्या सह संकायाध्यक्ष, स्नातकोत्तर अनुसंधान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली फोन.:+91-11-26591708 (का.) ई-मेल:adres[at]admin.iitd.ac.in |
||
प्रो. सुबोध वी शर्मा सह संकायाध्यक्ष, अकादमिक आउटरीच और नई पहल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली फोन.:+91-11-2659 ----(का.) ई-मेल:--[at]admin.iitd.ac.in |
एलन वी सीनाटे डिप्टी कुलसचिव (स्नातकोत्तर अध्ययन एवं अनुसंधान) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली हौज़ खास, नई दिल्ली-110 016, भारत दूरभाषः -91-11-2659 1737 (कार्यालय) ई-मेलः drpgsr@admin.iitd.ac.in |
श्री सुरेश कुमार गौहर सहायक कुलसचिव (स्नातक पूर्व अध्ययन) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली हौज़ खास, नई दिल्ली-110 016, भारत रभाषः - 91-11-2659 1718 (कार्यालय) ई-मेलः arugs@admin.iitd.ac.inbr> |
प्रवेश कार्यक्रम और स्नातक कार्यक्रमों के लिए आवश्यकताएँ
सभी स्नातकपूर्व कार्यक्रमों में प्रवेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जे.ई.ई.) के माध्यम से दिया जाता है। और अधिक सूचना के लिए कृपया जे.ई.ई. की वेबसाइट पर देखें।
अभ्यागत छात्रवृति
कोई भी छात्र, जो भारत अथवा विदेश में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय में इंजीनियरी/प्रौद्योगिकी उपाधि के लिए पंजीकृत है, वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली में अभ्यागत विद्यार्थी बनने हेतु अधिकतम छः माह की अवधि/एक सत्रार्ध के लिए विचार करने के योग्य है। अधिक जानकारी संस्थान के स्नातक पूर्व अध्ययन (UG) अनुभाग से प्राप्त की जा सकती है।
ग्रीष्म अनुसंधान फेलोशिप
भा.प्रौ.सं. दिल्ली में चल रही अनुसंधान गतिविधियों में अन्य इंजीनियरी कालेजों/संस्थानों के विद्यार्थियों को कुछ सीखने या अनुभव प्राप्त करने का अवसर देने के लिए संस्थान ने अन्य इंजीनियरी संस्थानों के स्नातक पूर्व विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्म अनुसंधान अध्येतावृत्ति कार्यक्रम प्रारम्भ किया है। भा.प्रौ.सं. दिल्ली फेलोशिप प्रदान करेगा अथवा शिक्षुओं (interns) को बाह्य अध्येतावृति (जैसे कि के.वी.पी.वाई., आई.एन.एस.ए.आई.एन.ए.ई. आदि) के माध्यम से, प्रायोजित/परामर्श परियोजनाओं के बजट से या संस्थागत समझौता ज्ञापन के माध्यम से मदद भी दी जा सकती है। अधिक जानकारी संस्थान के स्नातक पूर्व अध्ययन (UG) अनुभाग से प्राप्त की जा सकती है।
भा.प्रौ.सं. दिल्ली के स्नातक पूर्व विद्यार्थी भा.प्रौ.सं. दिल्ली में उच्च प्रतिष्ठा (advance standing) के स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के पात्र है विवरण कोर्सेज ऑफ स्टडी पुस्तिका में दिया गया है
भा.प्रौ.सं. दिल्ली] प्रवेश में आरक्षण का पालन करता है तथा समय−समय पर भारत सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क चार्ज करता है।